पाकिस्तान क्रिकेट…पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, कोरोना पॉजिटिव पाये गये!
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाहिद अफरीदी ने आज ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि, गुरुवार से मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। टेस्ट हुआ और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव हूं। जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआओं की आवश्यकता है।
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी कर, चर्चा में आये थे: पूर्व क्रिकेटर अफरीदी कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल कर चर्चा में आये थे। जिसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह ने ट्वीट कर उनको लताड़ लगाई थी।
हालांकि अपने मुल्क के लिये समाज सेवा का कार्य, बढ़-चढ़ कर रहे थे। अपने NGO के जरिए उन्होंने बहुतों को सहायता पहुँचाई है।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क