पिता के द्वारा लिये गये कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी
महाराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में सुबह एक युवक छत के कुंडी में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार वर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र महेंद्र वर्मा ने सुबह छत के कुंडी में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
नगर पंचायत घुघली के डीएवी चौराहे पर स्थित अभिषेक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है मृतक रोज अपने बड़े भाई के साथ दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि उसके पिता ने किसी व्यक्ति से ब्याज पर पैसा लिए थे ब्याज का पैसा मांगने दुकान पर आये व्यक्ति ने विवेक और उसके भाई के सामने काफी उल्टा सीधा बोला और धमकी देकर चला गया। बताया जा रहा है कि उसके बात से आहत होकर विवेक ने आत्महत्या कर लिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर घुघली थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल