प्रतापगढ़: प्रेम ने लिया एक बार फिर परीक्षा…प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर दी जान!
थाना कंधई से कुछ दूरी पर प्रेमी जोड़े का शव आम के पेड़ से लटकता देखकर गांववालों के बीच अफरा-तफरी मच गई। युगल प्रेमी जोड़े गांव प्रगासपुर से एक ही जाति से हैं । दोनों का घर एक दूसरे के आसपास ही है। प्रेम पर बंदिशें लगी तो दोनों ने गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली। सूचना पाकर कंधई थाने के इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों प्रेमी जोड़ो के शव को आम के पेड़ से नीचे उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । घटना बीती रात की हैं। पूरे गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि यह वास्तव में आत्महत्या है या ऑनरकिलिंग का मामला है।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क