प्रतापगढ़: शुक्रवार पीड़ितों से मिलने गोविंदपुर-परसठ गाँव जाएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल!
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल शुक्रवार, 12 जून को प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र स्थित गोविंदपुर-परसठ गाँव जाकर पीड़ितों से मुलाक़ात करेंगी और पिछले महीने 22 मई को दबंगों द्वारा पीड़ितों के जलाये गये घरों व सामान का जायजा लेंगी। बता दें कि 22 मई को पुलिस के सामने दबंगों ने पिछड़ी जाति के किसानों के घरों को जला दिया था। पीड़ित किसानों की महिलाओं संग दबंगों ने दुर्व्यवहार किया, उन्हें मारापीटा और उनके मवेशियों को भी जला दिया था। पीड़ितों के घरेलू सामान कुँए में फेंक दिया था। अत्यचारपूर्ण इस घटना पर पहले दिन से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री दबंगों के खिलाफ कानूनी करवाई के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने पीड़ितों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गोविंदपुर भेजा और पार्टी की तरफ़ से पीड़ितों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई। प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र भेजकर उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेट जाँच की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में प्रयागराज मंडलायुक्त को उचित करवाई कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि प्रतापगढ़ के गोविंदपुर की घटना अत्यधिक निंदनीय है। हमारी नेता कल दोपहर गोविंदपुर जाएंगी और पीड़ितों से मुलाकात करेंगी। निवेदक: राजेश पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, अपना दल (एस)।