आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के अवसर पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को टूल किट एवं डेमो चेक का किया वितरण

प्रतापगढ़ : आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लोन मेला, टूल किट वितरण एवं प्रवासी श्रमिकों के सेवायोजन के लिये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

सजीव प्रसारण में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोज़गार अभियान की शुरुआत करते प्रधानमंत्री

 

सजीव प्रसारण में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 6 जिलों के ग्रामीणों से संवाद किया तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिये किये गये कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (एन0आई0सी0) में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, डी0सी0 मनरेगा अजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी ने आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश अभियान के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी मनोज कुमार विश्वकर्मा को टूल किट व नाजमा अरशद (दर्जी) को सिलाई मशीन प्रदान की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत जिलाधिकारी ने उत्कर्ष आनन्द को प्रिन्टिंग प्रेस हेतु 5 लाख का डेमो चेक व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत शिवशंकर गौड़ को आईसक्रीम फैक्ट्री हेतु 6 लाख का डेमो चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रवासी श्रमिक मो0 रियाज निवासी बेगम वार्ड व सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सदर को ऑवला कम्पनी में रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
डी0सी0 मनरेगा अजय पाण्डेय अवगत कराया है जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश अभियान के अन्तर्गत जनपद में मनरेगा योजना के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 19 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष में आज 1 लाख 23 हजार प्रवासी कामगार/श्रमिक को जनपद में रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसमें तालाब का सौन्दर्यीकरण, सम्पर्क मार्ग का निर्माण, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण आदि के कार्य सम्मिलित है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *