बलिया जिले में बना PPE KIT, पूरे देश में होगा सप्लाई।
बलिया जिले में बनी पीपीई किट को…भारत सरकार से मिली मंजूरी!
ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री की लैबोरेटरी में टेस्टिंग के बाद मिला प्रमाण पत्र। अन्य राज्यों समेत विदेशों में भी हो सकते हो सकेगा निर्यात।
कोरोना के नोडल एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने बताया कि भारत सरकार की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इसकी टेस्टिंग हुई। वहां से मेल कर के बताया गया कि पीपीई की गुणवत्ता बढ़िया है। जहाँ अभी तक PPE KIT के लिए हम दूसरे देशों पर आश्रित थे वही अब कुछ ही दिनों में हम इसका प्रोडक्शन खुद करने लगे, यह क़ाबिले-तारीफ़ है। और यह उपलब्धि हमारे जिले को मिली है, बलिया वासियों के लिए गर्व की बात है।