बस्ती: SOG और कप्तानगंज पुलिस की इंजीनियर अजीत को गोली मारने वाले बदमाश से हुई मुठभेड़…अपराधी को घुटने में लगी गोली।
मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामिया बदमाश बाहुबली उर्फ शिवा पाठक हुआ घायल। बदमाश के घुटने में लगी गोली। SOG टीम बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराने के लिए निकली। बदमाश ने साफ्टवेयर इंजीनियर अजीत को मारी थी गोली। अजीत की लखनऊ में इलाज के दौरान हुई थी मौत। बदमाश ने इंजीनियर से मांगी थी फिरौती ।
फिरौती न देने पर बदमाश ने इंजीनियर अजित को मारी थी गोली। बस्ती जिले के छावनी थाना के रामरेखा नदी के शमशान घाट के पास हुई पुलिस और बदमाश में मुठभेड़।
SOG टीम प्रभारी सर्वेश रॉय, कप्तानगंज थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय की टीम के साथ हुई बदमाश से मुठभेड़।
रिपोर्ट: विवेक गुप्ता