बिहार: असमंजस के बीच विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी शुरू…नगरपालिका ने खरीदी बॉब कट मशीन!

भोले भंडारी के भक्ति से सराबोर देवघर यात्रा के लिये ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। परंतु इसी बीच ये खबर आ रही है कि श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है। जहाँ हर साल डेढ़ महीने पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती थी, वही इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते देर से हो रही है। श्रावणी मेला को लेकर नगरपालिका ने जोर लगा दिया है। काम मे देरी ना हो इसलिए समय बचने के लिए, नाले की साफ-सफाई के लिए, नगरपालिका ने  22 लाख रुपये में बॉब कट मशीन खरीदी है।

शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन व सभापति नीलम देवी ने इस मशीन का उद‍्घाटन किया। वैसे तो श्रावणी मेले 6 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नही हुई है। अधिकारियों का कहना है कि, कावंरिया पथ में साफ सफाई, शौचालय एवं धर्मशाला का रंग रोगन का कार्य बहुत जल्द ही शुरू हो जायेगा। सावन शुरू होने से पहले हर कार्य को पूरा कर लिया जायेगा।
भोलेनाथ के पवित्र स्थल पर प्रतिदिन लगभग 1 लाख से ऊपर श्रद्धालु जल अर्पण करते हैं।
           रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *