बौखलाए छात्रों ने चीनी राष्ट्रपति के कायराना हरकत पर कराया “बुद्धि-शुद्धि” यज्ञ।
चीन के राष्ट्रपति के लिए “बुद्धि-शुद्धि” यज्ञ:
आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता एवं महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र निवासी संजीव त्रिपाठी “पवन” के नेतृत्व में युवाओं ने महराजगंज दुर्गा मंदिर पर चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के भ्रष्ट बुद्धि के शुद्धि हेतु बुद्धि शुद्वि यज्ञ का आयोजन किया।
देश के आन-बान-शान वीर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु मंत्रोच्चार:
साथ ही देश के आन बान शान एवं स्वाभिमान हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु मंत्रोच्चारण कराया।
ये लोग भी मौजूद रहे:
इस अवसर पर दीपक द्विवेदी ,सतीश सिंह ,रोहित पासवान ,अंकित मोदनवाल,शुभम मिश्रा किशन जायसवाल ऋतिक सिंह आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल