भोजपुरी के शान गोपाल राय का नया गाना ‘बाबा डमरूवाले’ youtube पर धमाल मचाने आ गया
भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय का लेटेस्ट भक्ति गाना ‘बाबा डमरुवाले’ यूट्यूब वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर रिलीज हो चुका है। सावन के पवित्र महीने में सब के सब भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे हैं। ऐसे में गोपाल राय का नया गाना शिव भक्तों को झूमाने आ गया है। पूर्वांचल के शान गोपाल राय के प्रशंसक बेसब्री से इस गाने का इंतेजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। यूट्यूब पर अपने नये गाने के साथ धमाल मचाने को तैयार है गोपाल राय। तो देर किस बात की जाइए यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर और बाबा डमरूवाले गाने के धुन पर रंग जाइए शिव रंग में।
https://youtu.be/6GMKTIyqafQ