महंगाई डायन खाय जात है : ओम प्रकाश पाण्डेय
लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बलिया में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने जिलाधिकारी कार्यालय समेत सड़कों पर किया पैदल मार्च।
आज 25 जून को जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के तत्वाधान में देश में डीजल और पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर पूरे जनपद में बाइक को ठेले पर रखकर विरोध प्रतीक स्वरूप घुमाया गया एवं विरोध दर्ज किया गय और इन्होंने कहा कि विगत 15 दिनों से बेतहाशा वृद्धि भारत सरकार द्वारा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आमजन किसान छात्र सभी परेशान हैं। आज कांग्रेसजनों में पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। आज करोना वायरस से तो देश लड़ ही रहा है। यह भी बोला कि आज भारत की सरकार मोदी जी को देश के बारे में डीजल और पेट्रोल का बढ़ना काफी चिंताजनक है, आशा और विश्वास के साथ जनता ने उनको देश में सरकार बनाने का काम किया था।
वही जनता आज सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने का काम कर रही है। पूरे जनपद में पेट्रोल वृद्धि और डीजल वृद्धि के विरोध में आमजन काफी परेशान है। आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से ओम प्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह, फूल बदन तिवारी, पारस बर्मा, पप्पू कुमार सिंह, रामधनी सिंह, विशाल चौरसिया, रामप्रीत यादव, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, जैनेंद्र पांडे, मिंटू, बहादुर सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, अंजनीचौबे, बागी धनंजय यादव, विवेक ओझा, बंटी मिश्रा, रुपेश चौबे, ओमप्रकाश सिंह, राजेश कुमार गौड़, सुग्रीव वर्मा, प्रशांत पांडे, रिंशु, महेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।