महराजगंज(घुघली): सम्पति बंटवारे को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ी महिला…मौके पर पहुंची पुलिस।
जिले के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोखरभिंडा में सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर पुलिस कर्मियों को पसीना छूटने लगा। जब एक महिला बटवारे को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ गई। इसका कहना था कि जब तक बंटवारा नहीं होगा तब तक वह टॉवर से नहीं उतरेगी। बंटवारे में आनाकानी हुई तो वह टॉवर से कूद कर जान दे देगी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पोखरभिंडा में घर के बंटवारे को लेकर सोमवार को दोपहर में हसीना पत्नी अल्ताफ गांव के पूरब स्थित मोबाइल टावर पर करीब 30-35 फिट ऊपर चढ गई। जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। काफी समझाने के बाद भी महिला नहीं मानी ।
सूचना मिलने पर घुघली थानाप्रभारी गिरिजेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । थानाध्यक्ष ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर थाने ले आये। पीडित महिला हसीना ने बताया कि उसके पति के चार भाई हैं। उसके पति सबसे छोटे हैं और पति के तीन बड़े भाई जलालुद्दीन, कमालुद्दीन और गयासुद्दीन उसे घर के जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे हैं।
रिपोर्ट: अरविन्द पटेल