महराजगंज: पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने…अपने क्षेत्र के सड़को के चौड़ीकरण की मांग की।
महाराजगंज जिले के पनियरा विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु दर्जनों सड़को को चौड़ीकरण एवं बनवाने की मांग किया ।
माननीय ज्ञानेंद्र सिंह ने सोमवार को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात करके अपने विधानसभा पनियरा में सड़कों के विकास और चौड़ीकरण , सुदृढ़ीकरण एवं नवनिर्माण हेतु पत्रक सौपा और भटहट घोड़हवा मार्ग का चौड़ीकरण , पकड़ियार विशुनपुर खपरधिक्का हरखी मार्ग , धरमौली नहर से बड़हरा नेबुइया , शीतलापुर से खुटहा , बभनौली से जंगल बाकी टुकटा नम्बर 14 से लखरहिया , हसन पिपरी सोहास से खजुरिया होते हुए मुडिला शिवमन्दिर तक नवनिर्माण कार्य की मांग किया इसके अलावा पचदेउरी से नन्दना तक , खानपुर मिश्रौली से शारदा चौधरी के टोले तक एन एच सड़क मलमलिया सिरसिया से तरकुलवा भटगावा होते हुए पुरैना तक मंगलपुर पटखौली से बरगदवा माधोपुर तक सड़क बनवाने की मांग रखी इसके अलावा भुवना कप्तानगंज से नरायन टोला खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन तक , बाँसपार मिश्र से कटईयाबाबा के स्थान तक , ढेकही से प्राथमिक विद्यालय तक , जखीरा से बाँसपार ढेकही बेलवा तिवारी टोला मिश्रा यादव , चमुख़ा टोला नौका टोला से परसौनी मार्ग का और पकड़ी विशुनपुर से छप्पन टोला मार्ग , बरवा चमैनिया से कालीमाता मंदिर का नवनिर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल