महराजगंज: बेटियां शीर्ष पर | दीक्षा पांडेय हाईस्कूल व शालिनी मिश्रा ने इण्टर में किया टॉप
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टर की परीक्षा में बेटियों ने अपनी प्रतिभा का फिर बजाया डंका।


जिला जेल के हेड कांस्टेबिल पंकज कुमार पाण्डेय की बेटी व कार्मल स्कूल की छात्रा दीक्षा पांडेय हाईस्कूल 94.50 फ़ीसदी कार्मल इन्टर कालेज धनेवा धनेई महराजगंज से जिले प्रथम स्थान लाकर व प्रदेश की मेरिट में स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया ।वही इण्टर में शालिनी मिश्रा ने पंडित दीनदयाल इन्टर कालेज महराजगंज से जिला में टॉप किया है ।
हाई स्कूल में कुल 82.24 % वही इण्टर में कुल 73.25 % रिजल्ट बना है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल