महाराजगंज: DM डॉ उज्जवल कुमार ने ‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर किये रक्तदान।
संयुक्त अस्पताल सदर में विश्व रक्त दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में 31 लोगो ने ब्लड डोनेशन किया ।
ब्लड डोनेशन में सर्व प्रथम जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व जिलाधिकारी के गनर आरक्षी अखिलेश यादव द्वारा रक्तदान दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर स्वस्थ ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये, इससे किसी भी ब्यक्ति को आकस्मिक रक्त आवस्यकता पर उसके जान को बचाया जा सकता है । उन्होने ने कहा कि ब्लड डोनेशन में ब्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ऊपर और 40 वर्ष तक हो सकता है स्वस्थ ब्यक्ति एक वर्ष में एक बार तथा किसी रोग से संक्रमित न हो, वह ब्यक्ति किसी ब्यक्ति को जीवन देने में अपने ब्लड को डोनेट कर सकता है ।
जिलाधिकारी ने ब्लड डोनेट करने वाले ब्यक्तियो को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया । उक्त अवसर पर सी एम एस ए० के राय,अपर सी एम ओ राजेन्द्र प्रसाद व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल