महाव तटबंध 30 मीटर टूटा: हजारों एकड़ फसल हुआ जलमग्न: ग्रामीणों में दहशत
महाराजगंज के नौतनवा तहसील के दोगहरा गाँव के पास महाव नाला टूटने से फसल जलमग्न हुए और तेज बहाव के कारण नाले का पानी का रुख गावों की तरफ हो जाने क कारण ग्रामीण सकते में हैं |
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सभी पहाड़ी नदियां उफान पर, किसानों के सभी फसल डूबे, अब गांव में भी घुस रहा है बाढ़ का पानी
महराजगंज-नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोगहरा गांव के पास महाव नाला मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे नमुल्लाह के खेत के सामने लगभग पांच मीटर अचानक टूट गया। धीरे-धीरे नाले में तेज बहाव होने के कारण दोपहर होने तक दोगहरा गांव के पास महाव नाला लगभग ३० मीटर टूट चुका था। जिसका सभी पानी जंगल में जाने के बजाय पानी की धारा गांव की तरफ बह रहा था। जिससे दोगहरा, विशुनपुरा, जहरी आदि गांवों में स्थित सभी किसानों के धान के फसल डूब गये है। दूर-दूर तक सिर्फ जल ही जल दिखाई दे रहा है।
महाव तटबंध टूटने से खेतों के साथ – साथ बाढ़ का पानी गांव में भी घुसना शुरू हो गया है। जिससे सभी ग्रामवासी परेशान हैं। महाव नाले के टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों संग ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव ने ग्रामीणों की मदद से पहले तो टूटे तटबंध को बांधने का प्रयास किया लेकिन नाले के पानी में तेज धारा होने के कारण इसे बांधने में विफल रहे। वहीं टूटे तटबंध की जानकारी ग्राम प्रधान ने फ़ोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी नौतनवा और लेखपाल को दे दिया था। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था।
रिपोर्ट – अरविन्द पटेल