महिलाओ को दी गयी परिवार नियोजन की जानकारी व सामग्री

कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए गए

महराजगंज:- सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र के अंतर्गत सभी 24 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरूवार को फिज़िकल दूरी के साथ अंतरा दिवस आयोजित किया गया।

महिलाओं को काउंसिलिंग की गयी तथा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी। इच्छुक महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिए सदर सीएचसी पर संदर्भित किया गया, जबकि अन्य को जरूरत के मुताबिक परिवार नियोजन सामग्री भी दी गयी। कार्यक्रम में एएनएम के अलावा क्षेत्र की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

उप स्वास्थ्य केन्द्र दरौली पर आयोजित अंतरा दिवस में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सदर सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर के पी सिंह कहा कि अब सभी लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जोर दें। लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करें।
जिनका परिवार पूरा हो गया है उन्हें परिवार नियोजन की स्थायी विधि अपनाने के प्रेरित करें , जबकि अन्य लोगों को परिवार नियोजन की अस्थायी विधि अपनाने के लिए कहें।
सभी आशा कार्यकर्ता नव दंपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक उपाय बताएं। अस्थायी विधियों में लोगों को कंडोम, माला एन आदि उपलब्ध कराएं, प्रसव प्रश्चात कापर टी के बारे में भी बताएं।
अंतरा दिवस पर अंतरा इंजेक्शन को लेकर विशेष चर्चा की गयी। सीएमएस डॉ. सिंह ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन लगवाने के बाद तीन माह तक किसी भी गर्भ निरोधक की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
अंतरा इंजेक्शन काफी सुविधाजनक एवं सुरक्षित है। जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ रही है। महिलाएं इसे लेकर बड़ी आसानी से गर्भ धारण के समय में अंतर रख पाती हैं।
केन्द्र पर एएनएम प्रतिभा पटेल, मधु गुप्ता तथा सीएचओ ममता, क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। बरसात की वजह से लाभार्थियों की उपस्थिति कम रही, मगर फिर भी 21 लाभार्थियों को उनकी जरूरत के अनुसार कंडोम, माला एन, इसी पिल्स दिया गया।

कोरोना से खुद को बचें और दूसरे को भी बचाएँ-डाँ सिंह
सीएमएस डाँ सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही जरूरी है। लोग खुद को बचें तथा दूसरे को भी बचाएँ।

केन्द्र पर उपस्थित लोगों से कोरोना के बचाव को लेकर भी टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना एवं साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, यदि बाहर निकलना बहुत जरूरी है तो जहाँ जाएँ वहां कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रहें।

रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *