मौत के मुंह में समाया टैंकर ड्राइवर…गाड़ियों समेत कई दुकानें क्षतिग्रस्त!
घुघली- सिसवा मार्ग के बन्नी ढाला चौराहे स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित टैंकर दुकान में जा घुसी मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
बीती रात करीब 12 बजे की घटना:
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रविवार को लगभग 12:00 बजे अनियंत्रित टैंकर सिसवा घुघली मुख्य मार्ग पर स्थिति बन्नी ढाला चौराहे पर मोबाइल की दुकान, सिलाई की दुकान, व कपड़े की दुकान में जा घुसी जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया ।
मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस, जेसीबी से निकला टैंकर:
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कोठीभार पुलिस को दी , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को जेसीबी के सहारे बाहर निकाला जिसमें चालक की दबकर मौत हो चुकी थी ।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल