यूपी-बिहार में कई जगह मानसून ले आया मातम, उत्तर प्रदेश में 23 और बिहार में 83 मौत
आज उत्तर प्रदेश और बिहार में झूम के आया मानसून लेकिन कुछ लोगों के लिए कहर बन गया। आकाशीय वज्रपात ने बिहार में 83 जानें ले ली तो वही उत्तर प्रदेश में 23। राज्य सरकारें राहत कार्य मे जुटी है।
यूपी में सर्वाधिक देवरिया जिले गई 9 लोगों की जान:
कुदरत के कहर ने यूपी में 23 लोगो की जान ले ली है। जिसमे सबसे अधिक देवरिया जिले में 9 लोगों ने अपनी जान गवां दी। प्रयागराज में 6 लोग, बाराबंकी में 2, फतेहपुर में 1, बलरामपुर में 1, कुशीनगर में 1, उन्नाव में 1,
अम्बेडकर नगर में 3 लोगों को जान गई।
बिहार में कहर सबसे अधिक गोपालगंज में :
प्रकृति का कहर बिहार सबसे अधिक रहा। गोपालगंज में कुल 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी। बिहार के 38 जिलों में 23 जिले इस वज्रपात से प्रभावित हुआ। कुल 83 लोगों की जान गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यूपी बिहार में पसरे मातम के लिए दुःख व्यक्त किया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, “इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।”
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020