यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक टॉपर
यूपी बोर्ड 10वीं में बेटियों का बोलबाला
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट लड़कियों के लिए फिर शानदार रहा। बेटियों का उतीर्ण होने का प्रतिशत 87.22 है वही लडकों का पास प्रतिशत 80.10 है। कुल परीक्षार्थियों के उतीर्ण प्रतिशत 83.31 रहा।
बागपत की रिया टॉप पर:
बागपत की रिया जैन ने 96.67% अंको के साथ शीर्ष पर हैं। वही दूसरा स्थान, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 95.83% अंको के साथ अपने नाम किया।
12वीं में अनुराग मलिक रहे टॉपर:
12 वीं के रिजल्ट में 74.63% बच्चे पास हुए। 12वीं में बागपत के अनुराग मलिक पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 97%अंक अपने नाम किया। वही प्रयागराज के प्रांजल ने 96% अंको के साथ दूसरा स्थान पाया।