योगी सरकार का बड़ा फैसला ; अब लागू हुआ ५ डे फार्मूला
५ डे फार्मूला को ‘मिनी लाकडाउन’ के रूप में देखा जा रहा है | इसे तो हम वीकेंड लाकडाउन भी कह सकते हैं |
क्या है मिनी लाकडाउन का मतलब
कोरोना महामारी के प्रचंड रूप में अपना प्रभाव दिखाने क कारण लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है | हालाँकि रिकवरी दर बेहतर फिर भी योगी सरकार कोई लापरवाही नही बरतना चाहती है इसीलिए अभी ३ दिन का प्रदेश व्यापी सम्पूर्ण लाकडाउन समाप्त भी नही हुआ है तभी कोरोना महामारी से निपटने के लिए ५ डे फार्मूला के रूप में मिनी लाकडाउन आने वाले कल से पुरे प्रदेश में लागू हो जायेगा | इसका स्पष्ट रूप से मतलब यही है कि जहाँ साप्ताहिक छुट्टी पहले केवल रविवार होती थी , अब साप्ताहिक छुट्टी शनिवार और रविवार मिलकर कुल दो दिनों की होगी |
कैसे कार्य करेगा मिनी लाकडाउन
डे फार्मूला के आधार पर लागु होने वाला मिनी लाकडाउन में ६ दिनों के बदले अब कार्यालय और बाजार मात्र ५ दिनों क लिए खुलेंगे | पूर्ण रूप से पूरा उत्तर प्रदेश दो दिनों के लिए प्रत्येक सप्ताह बंद रहेगा |
क्यों लागू करना पड़ा मिनी लाकडाउन
आगामी सप्ताह से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में लागू होने वाले मिनी लाकडाउन को लगाने का योगी सरकार की बहुआयामी सोच दिख रही है जिससे पुरे उत्तर प्रदेश में कार्यालयों में कार्य प्रणाली भी सुचारू रूप से चलेगी तथा साथ ही साथ बाजार की व्यस्था चलते रहने से प्रदेश की आर्थिक ,न्यायिक और कार्यपालिका भी दुरुस्त रहेगी व् प्रत्येक सप्ताह में दो दिनों की बंदी में प्रदेश भी सेनिटाईज होते रहेगा | दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से आ रहे नए मरीजो की संख्या में भी कमी लाने का प्रयास है |
हमे कैसे रहना होगा इस मिनी लाकडाउन यानि वीकेंड लाकडाउन में
इस वीकेंड लाकडाउन में भीं ठीक उसी प्रकार से रहना होगा जैसा हम हमेशा से सरकार द्वार दिए जा रहे निर्देशों का पालन करते हुए आ रहे हैं | बस फर्क इतना है कि इसमें कार्यदिवस में कार्य करने क साथ – साथ साप्ताहिक दो दिनों की बंदी में अपने जरुरत कि सभी सामानों कि व्यस्था भी करनी पडेगी और यही नही कार्यदिवस वाले प्रत्येक दिन पहले की ही तरह मास्क का प्रयोग करते रहना है, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए अपने कार्य प्रणाली को जरी रखना है और दूसरों को भी इसके लिए जहाँ तक संभव हो जागरूक करते रहना है |