राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पट्टी का ख़स्ताहाल

पट्टी नगर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुद की सेहत सुधारने के इंतजार में उच्च अधिकारियों की राह देखा है। मानसून के आने शुरुआत से छत से पानी धीरे-धीरे टपकने लगा है लगातार दो-तीन दिन से हो रही बारिश राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन के दो यहां पर अस्पताल बदहाली से लोग परेशानी के कारण अस्पताल आने से बचते हैं तो वही डॉक्टर भी व्यवस्था के अभाव में बेहतर ढंग से इलाज तो करते है पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे इस अव्यवस्था से लोगों में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है।


पट्टी के मेन चौक पर महिला अस्पताल के ठीक बगल स्थित इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय के खस्ताहाल है लगातार तीन दिन से हो रही बारिश में छत से पानी धीरे-धीरे नीचे फर्श पर फैल रहा है।जिसके कारण जलजमाव की स्थिति साफ दिखाई दे रही है। वहीं पर दीवारों से प्लास्टर पूरी तरीके से खराब हो चुके हैं। सीमेंट और रेत दीवाल से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं।पानी लगातार बारिश के कारण अस्पताल के आसपास कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।अस्पताल के अंदर लिखे हुए दिशा निर्देश भी पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं।प्लास्टर टूट जाने से ईंट साफ दिखाई दे रही हैं।जहां एक तरफ आयुष मंत्रालय आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रकार की जुगत लगाकर योजनाओं को बढ़ाने का दावा ठोक रहा है। वहीं पर लापरवाह अधिकारियों के कारण राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पट्टी का हाल खस्ताहाल दिखाई दे रहा है।

साभार रोहित जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *