राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी शुरू

अयोध्या- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस माह ही मंदिर निर्माण के लिए फाउंडेशन बनाये जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए पीएमओ ने भी हरी झंडी दे दी है, साथ ही आ भी सकते है उक्त भूमिपूजन के दिन ।
राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य के प्रपोजल को लेकर दिल्ली में आयोजित निर्माण समिति की बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भूमि पूजन की अनुमति मांगी है। जिसको लेकर पीएमओ के हरी झंडी के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य अनिल मिश्रा अयोध्या पहुंचें। जहां परिसर में मौजूद एलएन्डटी कंपनी के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर तैयारियों का दौर शुरू हो गया। अयोध्या में मौजूद ट्रस्ट के अन्य सदस्य निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र व विश्व हिंंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह पंकज से भी मुलाकात कर तैयारियों को लेकर चर्चा की है।
      श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र के मुताबिक रामजन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का कार्य किया जा चुका है अब मंदिर निर्माण के लिए आगे होने वाले कार्यों से पहले भूमि पूजन किया जाना है उसके बाद ही कार्य शुरू होगा। वही बताया कि महामारी के कारण ट्रस्ट अपनी अगली बैठक तय नहीं कर सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *