रुचि के अनुसार स्वरोजगार के अवसर उप्लब्ध कराये जाएंगे- जिलाधिकारी
महराजगंज, 21 जून/ जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि गत दिवस माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किए गए अभियान “गरीब कल्याण रोजगार” के अंतर्गत जनपद में आए प्रवासी कामगारों को उनकी रुचि और कौशल के अनुसार उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उप्लब्ध कराये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रवासी कामगारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से देश के छह राज्यों के 116 जिलों में 125 दिन का यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में उत्तर प्रदेश के 31 जिले चुने गये हैं,जिसमें महराजगंज को भी चुना गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के निमार्ण के तहत सड़क, ग्रामीण आवास, बागवानी, पौधा रोपण, जल संरक्षण एवं सिंचाई, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, तथा जल जीवन मिशन आदि से जुड़े 25 कार्य सम्मिलित किये गये हैं । साथ ही मनरेगा के अंतर्गत होने वाले परंपरागत कार्य भी शामिल किए गए हैं। इससे जहां एक और जरूरतमंद कामगारों को रोजगार प्राप्त होगा, वही दूसरी ओर जनपद का विकास भी होगा।
महराजगंज अरविन्द पटेल