रोहनी नदी में डूबने से 25 बर्षिय युवक की मौत
महाराजगंज – महराजगंज जिले के थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुर्यपुरा निवासी परवेश उर्फ उमेश पासवान पुत्र कोके पासवान उम्र 25 वर्ष गांव से कुछ दुरी पर स्थित रोहिन नदी में शनिवार की सुबह अपने तीन साथियों के साथ नहाने गया था । उसी दौरान परवेश पासवान नदी में डूबने लगा और जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दिया मौके पर पहुंचे ।
सूचना पर ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी परसा मलिक थाने पर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही थी ख़बर लिखे जाने तक पता नहीं नहीं हो सका था ग्रामीणों का कहना है कि युवक दो भाई हैं जिसमे ये बड़ा था जिसकी 15 दिन पूर्व शादी हुआ था।
इस घटना से पूरे गांव में मातम का महौल पसरा हुआ है वही युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष छोटे लाल ने बताया कि मृतक के शव को ढूढने का बहुत प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक शव बरामद नही हो पाया। आशंका यही जताया जा रहा है कि शव पानी की सतह में कहीं फंस गया है या फिर पानी की तेज धार में बह गया है।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल महराजगंज