लखनऊ: श्रमिक बच्चों को स्कूल पहुँचाने के लिए ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ की शुरुआत!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की गई। इसके प्रथम चरण में 2000 बच्चों का चयन किया गया है। योगी सरकार ने कहा कि बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत कामकाजी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सरकार बालकों को 1000 रुपये एवं बालिकाओं को 1200 रुपये प्रति माह देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य श्रमिक बच्चों को स्कूल तक पहुँचाना है। कक्षा 8, 9 एवं 10वीं पास होने पर 6-6 हज़ार अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को उनके प्रतिभा के अनुसार सामान अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क