ललितपुर-गुगुरवारा में बेख़ौफ़ बैंक खाताधारक
ललितपुर जिले के गुगुरवारामें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कोरोना से बचाव के लिए न तो कोई उचित व्यवस्था है और न ही कोई निर्देश | आने वाले हर खाताधारक बेख़ौफ़ होकर लापरवाह तरीके से नियमित रूप से रहने वाले सचेत लोगों और सरकार क हर निर्देशों का तथा साथ ही सरकार के हर मनसूबे पर पानी फेर रहे हैं |
पंजाब नेशनल बैंक गुगरवारा में उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
लोगों में नहीं है कोरोना का भय
लोग नहीं कर रहे हैं सरकार के नियमों का पालन
ललितपुर जिले मे हर रोज कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है लेकिन लोग सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं देश के प्रधानमंत्री बार-बार लोगों से अपने घर में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की अपील कर रहे हैं| ललितपुर जिले के ग्राम गुगरवारा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा- बिल्ला में सोशल दुरी का पालन नहीं हो रहा है और सोशल दुरी की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं|
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक दूरी को बनाए रखना है लेकिन यहां पर सामाजिक दूरी देखने को नहीं मिल रही है और लोग एक दूसरे से सट कर अपने कार्यों को करते नजर आ रहे हैं जो कि एक चिंताजनक विषय है| निश्चित रूप से क्षेत्रीय लोगो और बैंक पदाधिकारियों इसके प्रति सचेत होकर लोगों को भी सचेत करने कि आवश्यकता है |
रिपोर्ट – राहुल साहू