लिपुलेख और लिम्पियाधुरा की जमीन पर भारत ने कर लिया है कब्ज़ा: के पी शर्मा ओली (PM,नेपाल)
अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा: लिपुलेख सीमा विवाद में भारत और नेपाल के बीच गत दिनों से तल्खी तीव्र है। हालांकि दोनों देशों ने परस्पर वार्तालाप से इस तनाव को खत्म करने का फैसला किया है। बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि
लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी विवादित भूमि है, जो भौगोलिक रूप से भारत के कब्जे में है। कालापानी में भारतीय सेना रख कर वहां से लिपुलेख और लिम्पियाधुरा पर भारत ने कब्जा कर लिया है। साथ ही नेपाली पीएम ने यह भी कहा कि हमसे हमारी जमीन छीनी गई है ।