लेखपाल पर 1500 रुपए लेने का लगा आरोप
ललितपुर न्यूज
1500 रुपए लेकर भी नहीं नाप की गई जमीन
ललितपुर ग्राम खजुरिया निवासी मनोहर पुत्र मोहन ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके लिए आज से 18 वर्ष पूर्व खेती योग पट्टा ग्राम खजुरिया मौजा में आराजी संख्या 610/6 रकबा 0-405 है० का पट्टा दिया गया था| जिसका पैमाइस कर कब्जा अभी तक नहीं दिया गया। पीड़ित ने लेखपाल मनोज से जमीन नापने हेतु कहां तो उसने 1500 रुपए ले लिए लेकिन कब्जा दखल नाप नहीं किया गया ।
पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट – राहुल साहू