विद्युत स्पर्शाघात से पीड़ित को सांसद व विधायक ने दिये 5 लाख 81 हजार की सहायता राशि

चेक प्राप्त करते हुए

युवक 18 महीने पहले बिजली से हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर उपाध्याय निवासी नवीन उपाध्याय पुत्र गोविंद उपाध्याय की विद्युत स्पर्शाघात के कारण अंग भंग हो गया था। और 2018 में सहायता के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में अपील किया था जिसके परिपेक्ष में अधिशासी अभियंता हरिशंकर की मौजूदगी में सांसद और विधायक ने पीड़ित को चेक दिया ।
बताते चलें कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर उपाध्याय निवासी नवीन उपाध्याय पुत्र गोविंद उपाध्याय की छः दिसम्बर 2018 को रात के करीब आठ बजे विधुत के गिरे हुए तार की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया था। इलाज के दौरान उसकी एक हाथ को काटना पड़ा साथ ही पूरे शरीर की सर्जरी करानी पड़ी और इलाज आज भी चल रहा है।

पीड़ित की माता बिंदा देवी ने माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार उत्तर प्रदेश में क्षतिपूर्ति हेतु केस दायर किया था। जिसमे मानवाधिकार ने केस संख्या 103315244952019 में क्षतिपूर्ति हेतु पांच लाख इक्यासी हजार दो सौ रुपये विधुत विभाग को भुगतान करने के लिए निर्देशित किया ।जिसके क्रम में महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने एक्सईएन विधुत महराजगंज हरिशंकर की उपस्थिति में शुक्रवार को बिंदा देवी को चेक सौपा।चेक मिलते ही बिंदा और नवीन उपाध्याय के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता , पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह प्रतिनिधि नंन्दू दुबे , मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य राज नरायन , जेई एस के गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट आर्विन पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *