विवादित गड्ढे में मछली मारने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने

महराजगंज– सोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डाली गांव में स्थित विवादित गड्ढे में मछली मारने के लिए पहुंचे लोगों तथा ग्रामीणों के विरोध के कारण गड्ढे पर दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गयी। स्थिति बिगड़ती इसके पहले पुलिस फोर्स के साथ प्रभारी कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया और एक बड़ी घटना होने से टल गयी।

मामले को सुलझाती पुलिस

सूत्रों के मुताबिक हरदीडाली गांव में स्थित गड्ढे की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव पर ही धरना प्रदर्शन कर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था। एक दिवसीय धरने पर बैठने वाले सच्चिदानंद मिश्रा ने कहा कि ग्राम सभा के पानी से भरे इस गड्ढे की जमीन पर कुदृष्टि गड़ा, भू माफियाओं का खेल चल रहा है।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव के गड्ढे पर कब्जा जमाने का प्रयास करने वाले भू माफियाओं के होश उड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मौका देख कुछ लोग पानी से भरे गड्ढे मे दबंगई के बल पर मछली मारने का प्रयास किया जिस पर ग्रामीणों ने प्रबल विरोध करना शुरू कर दिया।
जिससे मामला तनातनी तक पहुंच गया ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सोनौली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को मछली मारने से मना कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि गड्ढे में कुछ लोग मछली मारने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें रोक दिया गया है और उनसे कहा गया कि मछली मारने का कोई अस्पष्ट आदेश उच्चाधिकारियों का लेकर आएं। उन्होंने यह भी कहा कि तनातनी जैसी कोई बात नहीं थी किंतु एहतियातन पुलिस फोर्स लगा दी गई है गांव में पूरी तरह से स्थिति सामान्य है।

रिपोर्ट अरविन्द पटेल महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *