शिकायत पर जांच करने पहुंची विभागीय टीम, बिना जांच किये लौटी वापस
महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ने बिना कुछ जांच किए ही ग्राम सभा से बैरंग वापस लौट गई। वहीं जब जांच टीम गांव पहुंची तो
शिकायतकर्ता के साथ पूरे ग्रामीणों में एक विश्वास जगी थी कि आज अधिकारियों द्वारा ग्राम सभा में अनियमितता की पोल खुलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जांच करने आई टीम बिना किसी से कुछ कहे उल्टे पांव वापस चली गई, जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही हैं।
आपको बता दें कि नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा विषखोप में विकास कार्यों में हो रही अनियमितता की शिकायत गांव के ही मनोज यादव ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा में हो रही अनियमितता की जांच कराने का मांग किया था। जिसको लेकर
जांच कमेटी गांव पहुंची जिसको देखकर ग्रामीणों में एक उत्साह उत्पन्न हुआ लेकिन जब कमेटी गांव से वापस लौटी तो फिर ग्रामीणों का भरोसा टूट गया। तथा लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं और कयाशें चल रही हैं ।
इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी रामकृष्ण प्रसाद ने बताया कि परसामलिक थाना प्रभारी छोटेलाल ने फोन कर कहा कि पहले फोर्स आ जाए उसके बाद जांच करवाई की जाएगी इसलिए जांच कमेटी वापस चली गयी ।