सऊदी कमाने गए युवक की मौत…गांव में छाया मातम!
महराजगंज-नौतनवा स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा निवासी इमरानउल्लाह खान पुत्र नेवास अली अपने घर परिवार की खुशहाली के लिए पैसे कमाने की चाहत में गल्फ देश सऊदी अरब गया हुआ था। जिसकी बीती रात मृत्यु हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यक्ति की पेट मे अचानक दर्द होने से मौत हो गई जबकि सऊदी अरब में व्यक्ति को डॉक्टर ने पेट दर्द से राहत के लिए दवाइयां दी थी परंतु उसे कोइ राहत नहीं मिला और उसकी मौत की खबर उसके घर पहुंच गई।
युवक की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा निवासी नेवास अली का 31 वर्षीय पुत्र इमरानउल्लाह खान करीब 10 महीने पूर्व सऊदी में नौकरी करने गया हुआ था।
बीच में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि अचानक इमरानउल्ला खान की पेट दर्द से मौत हो गई। मृतक इमरानउल्ला खान के अपने चार बच्चे दो बेटे और दो बेटियों को हैं।जिनके भरणपोषण की जिम्मेदारी इमरानउल्ला खान के कंघे पर थी। लेकिन अचानक मौत की खबर मिलते ही परिजनों के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Report : अरविन्द पटेल