ससुराल में मिले युवक के शव मामले में ससुर गिरफ्तार, मृतक के भाई के तहरीर पर कार्रवाई
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक का मामला। सीवान में धान के खेत मे बुद्ववार को सुबह एक व्यक्ति की अर्धनग्न शव देख गांव में कोहराम मच गया । बाद मे उसकी शिनाख्त रामप्रवेश निवासी गांव बिशुनपुरा थाना परसामलिक के रुप मे हुई । वह अपने ससुराल ग्राम रानीपुर टोला मनोहर चक रामबृक्ष के घर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतका के भाई राकेश चौहान के तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। शुक्रवार को मृतका के ससुर को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल