उत्तर प्रदेश सीएम योगी का राहत भरा निर्देश June 10, 2020June 27, 2020 UP Express News 0 Comments उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 15 जून, 2020 तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के संबंध में शीघ्रता से टेस्टिंग परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता पर ट्रूनैट मशीनें उपलब्ध कराई हैं।