सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलकर मेरी आँखें नम हो गई: पवन सिंह
बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से ही उनके समर्थकों में ग़म और गुस्सा दोनो छाया हुआ है। सभी एकस्वर में इसे हत्या मानते हुए CBI जाँच की मांग कर रहे हैं। उनके परिजनों के दुःख में शामिल होने के लिए, बिहार के राजनीतिक गलियारों से लेकर मनोरंजन जगत के लोग भी आये।
सोमवार को आयोजित प्रार्थना सभा में पहुँचे…पवन सिंह:
सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों के दुःख में शामिल होने पहुँचे, भोजपुरी के जाने-माने गायक, अभिनेता पवन सिंह। उनसे मिलकर पवन सिंह ने कहा कि, “आज पटना में सुशांत के परिवार से मिला, सुशांत के परिवार से बाते करते हुये मेरी आखें नम 😭 हो जा रही थी। ईश्वर सुशांत के आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करता हूं की इस मामले की CBI जांच करायी जाए। 🙏 “
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी की CBI जाँच की मांग:
पिछले दिनों मशहूर भोजपुरी गायक, अभिनेता और अब जाने-माने बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी पटना में उनके परिजनों से मिलकर उनको सान्तवना दिए। साथ ही इसे साज़िश करार देते हुए CBI जाँच की मांग रखी।
क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं अन्य नेतागण भी मिले:
भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बीते दिन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों मिलकर उन्हें इस दुःख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया। इनके अलावा आरजेडी नेता पप्पू यादव एवं अन्य भी उनके परिजनों से मिलकर दुःख जताया और CBI जांच की मांग की।
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया