सैनिकों को निहत्थे कैसे भेज सकती है भारत सरकार : ओम प्रकाश पाण्डेय
बलिया के शहीद गाँधी चौक पर LAC पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय और समर्थकों संग शहीद सम्मान दिवस मनाया गया।
आज शहीद गांधी चौक पार्क बलिया में चीन बॉर्डर पर देश के शहीदों की याद में शहीद सम्मान दिवस मनाया गया, जिसमें समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे और शहीदों को नमन किया गया। ओम प्रकाश पांडेय – अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, बलिया ने बताया कि भारत की सरकार चीन को हमारे जमीन पर कब्जा करने एवं सैनिकों को मारने की अनुमति कैसे दे सकती है? हम अपने शहीदों को नमन करते हैं एवं उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं।
मोदी सरकार ने हमारे जवानों को चीन से लड़ने के लिए निहत्थे क्यों भेजा? आज यह देश संक्रमण काल से गुजर रहा है, कोरोना जैसी वायरस बीमारी एवं चीन बॉर्डर का मामला दोनों ही देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा देश तभी सुरक्षित है जब हमारे देश के सैनिक सुरक्षित हैं। सरकार से मांग करते हुए पांडे ने बताया कि सरकार को भारी मात्रा में हथियार से सुसज्जित सैन्य बल खड़ा करना चाहिए। इस सम्मान दिवस में मुख्य रूप से लल्लू सिंह, सागर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार तिवारी, गिरीश कांत गांधी, राहुल जैनेंद्र पांडे, मिंटू, ओमप्रकाश सिंह, अंजनी चौबे, बागी सुनील सिंह, बंटी मिश्रा, विवेक ओझा, रुपेश चौबे, पूर्व सभासद राजन कुमार, गुड्डू कसेरा, राज प्रकाश, अंशु सोनी, गौरव श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, धनंजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।