सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी धमकी…कहा “लातों के माफ़िया बातों से नहीं मानते”
मंझे हुए गायक सोनू निगम ने सबसे बड़े म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को खुलेआम धमकी दे डाली है, कहा कि मेरे मुंह मत लगना नही तो youtube पर एक्सपोज़ कर दूंगा।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दी, धमकी:
दरअसल 22 जून को सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाली है जिसमे वे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि भूषण कुमार मेरे मुंह मत लगना नही तो मरीना का वीडियो यूट्यूब पर डाल दूंगा। सोनू निगम ने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया, कहा कि मीडिया का काम फैसला सुनाना नहीं है।
सोनू निगम ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री माफ़िया चलाते हैं:
सोनू निगम ने अपने इस वीडियो में कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री पर माफ़िया का कब्ज़ा है। अपने वीडियो का कैप्शन भी यही लिखा है,”लातों के माफ़िया बातों से नहीं मानते”।
भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार ने सोनू निगम को एहसान फरामोश कहा:
भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने पलटवार करते हुए सोनू निगम को आड़े हाथो लिया है। कहा कि टी-सीरीज ने उन्हें ब्रेक दिया था और वो ऐसा बर्ताव कर रहे हैं।
कौन हैं मरीना?
वीडियो में सोनू जिस मरीना कुंवर का नाम ले रहे हैं…वे एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। मरीना 2018 में बॉलीवुड में चल रहे #metoo कैम्पेन के दौरान चर्चा में आई थीं। मरीना ने निर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषण के आरोप लगाया था।