हथिनी ने…ग़लती से खाया था विस्फोटक अन्ननास
कुछ दिन पहले केरल में गर्भवती हथिनी की मौत से हंगामा मचा हुआ है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कथित हथिनी की मौत दुर्घटनावश विस्फोटक से भरा फल खाने से हुई थी । किसी ने जानबूझकर नहीं मारा था उसे। इस मामले में अब तक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। मामले की शुरुआती जाँच से पता चला है कि खेती-बाड़ी करने वाले कई किसान , जंगली जानवरों को रोकने के लिए पटाखों भरा फल रख देते हैं जिसे हथिनी ने गलती से कहा लिया था। लेकिन किसी भी जानवर को रोकने के लिए ऐसा घृणित उपाय दंडनीय अपराध है। सरकार ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों से बचें।
आज सोशल मीडिया जहाँ फिंगर-टिप पर खबरें पहुंचा रहा है वही कही-न-कहीं भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपको सटीक खबरों से जोड़ें।
रिपोर्ट: Up Express News