बाबा रामदेव ने लॉन्च किया कोरोना की दवा कोरोनिल

भारत मे बढ़ते कोरोना के मामले ने सबकी सुख-चैन छीन लिया है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में अपने आयुर्वेदिक संस्थान पतंजलि के तहत कोरोना की दवा लॉन्च कर दी है।
साइंटिफिक दावा के साथ लॉन्च की ‘कोरोनिल’:
बाबा रामदेव ने अपनी दवा कोरोनिल को लेकर साइंटिफिक नजरिया से सही बताया है। उन्होंने ने कहा कि पूरे रिसर्च के साथ ये दवा बनाई गई है।

7 दिनों में 100% रिजल्ट का दावा:
योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि ट्रायल के दौरान 3 दिन में 69% नेगटिव हुए वही 7 दिनों में 100% मरीज़ नेगेटिव पाये गए।
545/- में मिलेगी कोरोना किट:
कोरोना की दवा में 3 दवाइयों का सेट है जिसकी कीमत 545 रुपये बताई जा रही है। 1से 7 दिनों के भीतर उपलब्ध होगी यह किट। पूरे मामले पर बाबा रामदेव को सुनिये👇

जाँच होने तक आयुष मंत्रालय ने लगाई विज्ञापन पर रोक:
बाबा रामदेव की दवा कोरोनिल पर फिलहाल रोक लग गई है। आयुष मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दवा की पूरी तरह से जाँच पड़ताल होने तक इसके प्रचार-प्रसार पर रोक लगाए पतंजलि आयुर्विज्ञान संस्थान।

फ़ोटो साभार: बाबा रामदेव के ट्विटर हैंडल से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *