हिन्दू समाज पार्टी के नेता, कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों पर लगा…रासुका!
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA), रासुका लगा दिया है।
बंदी हैं, दोनो आरोपी:
जेल में बंद दोनों आरोपियों युसूफ खान निवासी फतेहपुर और सैयद आसिम अली निवासी नागपुर को नोटिस भेज दिया गया है।
बीते वर्ष हुई थी हत्या:
बीते वर्ष 18 अक्टूबर को दिन में उनसे मिलने आए दो युवकों ने इस अपराध को अंजाम दिया था। कमलेश तिवारी की हत्या उनके घर में स्थित दफ़्तर में ही की गई थी। मामले की जांच में हुए खुलासे के अनुसार हत्यारे मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर कमलेश तिवारी के दफ्तर में दाखिल हुए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारों ने कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकुओं से वार किया था। इसके साथ उनका गला रेता गया और गोली भी मारी गई थी।