हेयर सैलून पर काम सीख रहा किशोर 20 रुपया लेकर भागा, परिजनों ने अपहरण का लिखाया मुकदमा।
अलीगढ़: खैर कस्बा निवासी तोताराम ने एसएसपी से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कस्बे में उसका बेटा सुनील हेयर सैलून की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर सोमना बाईपास निवासी मटरू काम सीखने आता था और वह 12 जून को गल्ले में से 20 रुपये निकाल कर भाग गया। मटरू के परिजनों ने मेरे बेटे सुनील के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस लगातार हमारे घर पर जाकर परेशान कर रही है, जबकि यह मुकदमा झूठा है मटरू सीसीटीवी में भागता हुआ नजर आ रहा है। शिकायतकर्ता तोताराम ने एसएसपी से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव