२२ जुलाई तक पीसीएफ करे किसानों का भुगतान : डीएम-ललितपुर
ललितपुर न्यूज
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कृषकों के लम्बित भुगतान की समीक्षा हेतु कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने पी.सी.एफ. के प्रतिनिधि से किसानों को 12 करोड़ रुपए के भुगतान के लम्बित होने का कारण पूछा। इस पर प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि किसानों के डॉक्यूमेंट पूर्ण न होने के कारण एफ.सी.आई. द्वारा भुगतान पर आपत्ति लगायी गई है, जिस कारण भुगतान अभी तक लम्बित है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है, जिस पर देश की नीव टिकी हुई है। ऐसे में किसान का भुगतान लम्बित होना अत्यन्त खेदजनक है। इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए दिनांक 22 जुलाई 2020 तक सभी किसानों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिनांक 22.07.2020 को किसानों के भुगतान की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की जाएगी, इस बैठक में किसानों के भुगतान का विवरण लेकर ही प्रतिभाग करे,ं अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

बैठक में पी.सी.एफ. के कनिष्ठ सहायक द्वारा प्रतिभाग किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही निर्देश दिये गए कि पी.सी.एफ. प्रबंधक आकर वार्ता करें। इसके साथ ही ए.आर. कोर्पोरेटिव को पी.सी.एफ. का प्रभारी बनाये जाने के निर्देश भी दिये गए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी झांसी या अन्य जनपदों से अपडाउन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जो अधिकारी अपने कर्मचारियों के अपडाउन की सूचना छिपायेगें उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। संक्रमण के प्रसार को देखते हुए किसी भी जनपद से अपडाउन किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को भी निर्देशित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि जनपद में जब भी कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया जाएगा तो उसके परिवार वालों को सैम्पलिंग के उपरान्त निगेटिव रिपोर्ट आने तक होम क्वारेन्टाइन न करके मेडिकल क्वारेन्टाइन किया जाए।
रिपोर्ट – राहुल साहू