बुलंदशहर: सरकार द्वारा भेजी जा रही धनराशि, अब घर बैठे टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके मंगाये जा सकेंगे

मात्र आधार और मोबाइल नंबर से खुलेंगे बैंक खाते: अभिषेक पांडेय

 

Image
jpg

अनूपशहर: बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं आसान बनाने के लिए अब अधिक दस्तावेज और भागदौड़ की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ आधार नंबर और मोबाइल नंबर बताने भर से ही आवेदक का बैंक खाता खुल जाएगा। प्रवासी श्रमिक, मनरेगा मजदूर, वृद्ध, विधवा या विकलांग पेंशनधारी, महिलाएं, छात्र और किसानों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा भेजी जाने वाली धनराशि डीबीडी के माध्यम से खातों में जाएगी। अगर बैंक खाता धारक चाहे तो पोस्टमैन से टोल फ्री नंबर 155299 या 9720102105 या 8982595027 पर कॉल करके घर पर भी मंगा सकता है। सीडीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि बैंक से जुड़ने को लोगो को दस्तावेज द्वारा धनराशि घर पहुँचाने की सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा दी जा रही है।

रिपोर्ट: विवेक कुमार डौजी

Leave a Reply

Your email address will not be published.