12 दिन पहले घर से निकला वृद्ध व्यक्ति का शव पवह नाले में उतराता मिला
महाराजगंज न्यूज़:
महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र मे एक वृद्ध का शव पवह नाले में उतराता मिला है। बताया जा रहा है कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर में 12 दिन पहले घर से निकले व्यक्ति की लाश पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पवह नाले में मिला। मृतक लाल मोहम्मद 14 जुलाई को भैंस को चराने गए थे शाम को भैंस तो घर आ गई लेकिन वह घर नहीं आए घर नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने आसपास उनकी तलाश की नहीं मिलने पर परिजनों ने बृजमनगंज थाने में उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई
पुरन्दरपुर इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शव को नाला से निकलवाया गया और शव की शिनाख्त भतीजा मुस्तकीम ने लाल मोहम्मद निवासी ग्राम नयनसर टोला रमजानपुर के रूप में किया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि गुमसुदा व्यक्ति की लाश नाले से बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिम करवाई में लगी हुई है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल