125 दिन बाद दोबारा शुरू हुई द कपिल शर्मा शो की शूटिंग/देखिए कौन बना पहला मेहमान

देश धीरे धीरे अनलॉक हो रहा है। और इसी क्रम में  मनोरंजन जगत में भी हलचल शुरू हो गई है। बहुत से टीवी शोज वाले अपनी-अपनी शो की शूटिंग स्टार्ट कर दिए हैं। सोनी पर आने वाला सबका चहेता शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 125 दिन बाद शूट के लिए कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह के अलावा और भी क्रू मेंबर सेट पर मौजूद थे।

भारती सिंह सेट पर आते ही सबको हंसना शुरू कर दी:

सभी कलाकार लॉकडाउन के बाद दोबारा सेट पर लौट कर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। भरती सिंह अपने इंस्टा स्टोरी शेयर करके सेट पर अपनी एंट्री दिखाई। उनकी कॉमेडी यहाँ  पर भी सब को हंसा हंसा कर मारने वाली थी। वहां रखे हुए सैनीटाइजर के साथ वो डांस करने लगी।

लॉकडाउन के बाद पहले मेहमान बने सोनू सूद:

इस बार लॉकडाउन के बाद सेट पर  पहले मेहमान बने सोनू सूद। अभिनेता सोनू सूद इस महामारी में रील से बढ़कर रियल हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होने यूपी बिहार व अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचा कर सबकी शाबासी और दुआयें बटोर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी को किस अंदाज़ में अनलॉक करते हैं।

कपिल के सेट पर इसबार लाइव ऑडिएंस नही रहेंगी:

सबको हंसा कर लोटपोट करने वाले कपिल के शो पर इस बार लाइव ऑडिएंस मौजूद नही रहेंगी। सभी अपने tv स्क्रीन पर ही कपिल के कॉमेडी का लुफ्त उठाएंगे। सोशल डिस्टेंसिन्ग को बनाये रखने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है। सेट पर कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों का ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *