17 वर्षीय रितिक घर से लापता…घरवाले वाले अनहोनी के आशंका से घबराए
ललितपुर न्यूज:
ललितपुर शहर कोतवाली के गांव मसौरा खुर्द निवासी सत्यनारायण राय ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा रितिक कल शाम 6:00 बजे घर के बाहर बैठा हुआ था। अचानक लाइट जाने के बाद रितिक लापता हो गया।
उसे आसपास, रिश्तेदारों आदि के यहाँ ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है।
ऋतिक के परिजन अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं।
रितिक भोपाल में पढ़ाई कर रहा है….
रिपोर्ट: राहुल साहू