28 दिसम्बर को भाजयुमो चन्दौली करेगी युवा सम्मेलन
आज जनपद चन्दौली में भाजयुमो द्वारा युवा सम्मेलन को लेकर योजना बैठक जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय चन्दौली में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रवासी ,श्री प्रियांशु तिवारी जी का रहना हुवा।युवा सम्मेलन को दिव्य और भव्य करने की योजना पर विस्तार रूप से चर्चा हुई ।
जिसमे प्रदेश से बड़े पदाधिकारी की आने की संम्भावना है।जिसको लेकर युवा मोर्चा ने तैयारी शुरु कर दिया है।बैठक में जिला महामंत्री जय सिंह जी,दिवेश पांडेय जी, प्रतीक पांडेय,सौरभ सिंह,अशोक सोनकर,,आलोक सिंह,विवेक सिंह धीरज,जितेंद्र गुप्ता,संदीप मौर्या,संजय उपाध्याय, अविनाश सिंह,आशीष पाठक,सौरभ जायसवाल,करन सिंह,कर्मवीर जी,चन्द्रभान जी,राहुल जी,विपुल जी,डीके सिंह जी,एवंम समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का सचांलन जिला मीडिया प्रभारी, आशुतोष तिवारी हर्षित जी ने किया।