6 दिन होम क्वारंटाइन के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी हॉस्पिटल में भर्ती

मुम्बई: कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के 6 दिन बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐश्वर्या और आराध्या रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थीं। उनके पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन पहले अमिताभ बच्चन और उनके पति अभिषेक ब्च्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात नानावटी में भर्ती किया था।
इन्हें भी पढ़ें: अमिताभ और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव!
दरअसल ऐश्वर्या राय और आराध्या के अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे थे। जिसके कारण उन दोनों मां बेटी को घर में ही होम क्वारंटीन किया गया था। लेकिन अब खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या को लगातार बुखार की शिकायत हो रही थी। जिसके चलते डॉक्टर्स उनका चेकअप करने घर पहुंचे थे। डॉक्टर्स को उनमें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए। जिसके बाद उन्हें भी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Mumbai: Aaradhya Bachchan, daughter of Abhishek Bachchan and Aishwariya Rai Bachchan, who tested positive for #COVID19 has been admitted at Nanavati Hospital. https://t.co/ZSDdDHwIDE
— ANI (@ANI) July 17, 2020