8 दुकानों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई
वाराणसी : कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एहतियाती कदम उठाने में ढिलाई बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने 8 दुकानों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
इन दुकानों को 1 सप्ताह तक बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं।साथ ही इनमें कार्यरत कर्मियों और मालिक को एक हफ्ता तक घर में क्वारंटाइन रहने हेतु आदेशित किया गया है। इन दुकानों में काफी भीड़ थी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था।कुछ दुकानों में मालिक ,कर्मी व ग्राहक मास्क भी नहीं पहने थे।
आज जिन दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है, उनमें द शू शॉपी सिगरा, माइचॉइस महमूरगंज, खास क्रिएशन गुरुबाग, शाहनवाज, प्रेरणा एक्सक्लूसिव, शू पॉइंट,ब्यूटी फैशन, भार्गव ऑप्टिकल्स और रामराज ज्वेलर्स। जिलाधिकारी के अनुसार वाराणसी में जो भी दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट अनुराग तिवारी वाराणसी